Monday, 24 March 2014

Rohit jangid won bronze medal in international wushu championship

जयपुर के रोहित जांगिड़ ने जीता कांस्य पदक

अंतर्राष्ट्रीय वुशू महासंघ के तत्वाधान में दिनांक 17 से 22 मार्च 2014 तक हांगकांग में आयोजित हुई 12वी हांगकांग इंटरनेशनल वुशू चैम्पियनशिप में जयपुर के रोहित जांगिड़ ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता ।
     जांगिड ने इस प्रतियोगिता में प्री-क्वाटर राउंड में कोरिया को 2-0 से, क्वाटर-फाइनल राउंड में पाकिस्तान को 2-0 से हराया व सेमीफाइनल राउंड में चीन से 2-0 से हार कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा ।
      रोहित जांगिड के जयपुर पहुचने पर राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानन्द कटारिया, सचिव शिवकुमार, वीर तेजा फाउन्डेशन के अध्यक्ष रामबिहारी पारीक व रोहित के कोच राजेश कुमार टेलर ने रोहित का स्वागत किया व राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानन्द कटारिया ने  5100 रु का नगद पुरुस्कार प्रदान किया ।
                       




No comments:

Post a Comment